केकड़ी, 13 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड पर नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर व लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सोमवार को रात्रि मंत श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति एवं पोकी नाडी विकास समिति के तत्वावधान में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर खाटू नरेश का आकर्षक दरबार सजाया गया एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।
केकड़ी: भजन संध्या के दौरान भजन प्रस्तुत करते कलाकार।
झूमने के लिए मजबूर हुए श्रद्धालु भजन संध्या की शुरुआत में केकड़ी के ऋषभ मित्तल ने गणेश वंदना समेत अनेक भजन प्रस्तुत किए। दिल्ली की प्रिया—प्राची ठाकुर ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। कोलकाता के शुभम—रूपम ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। अजमेर के जॉन अजमेरी ने भजनों की रसगंगा बहाकर लोगों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। नरेश म्यूजिकल ग्रुप ब्यावर के निर्देशन में कलाकारों ने संगीत की स्वर लहरिया बिखेरी।
केकड़ी: भजन संध्या के दौरान मौजूद पुरुष श्रद्धालु।
केकड़ी: भजन संध्या के दौरान मौजूद महिला श्रद्धालु।
इत्र वर्षा से सुगंधित हुआ वातावरण भजन संध्या के दौरान अखण्ड ज्योत, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा एवं छप्पन भोग की आकर्षक झांकी सबके आकर्षण का केन्द्र रही। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मंच संचालन सुरेन्द्र जोशी ने किया। भजन संध्या में नगर परिषद सभापति कमलेश साहू समेत अनेक पार्षद व जनप्रतिनिधि, आयोजन से जुड़े कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक महिला—पुरुष मौजूद रहे।
केकड़ी: भजन संध्या के दौरान संगीत की स्वर लहरिया बिखेरते म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार।
रासलीला व नृत्य नाटिका आज महोत्सव के दूसरे दिन 13 फरवरी मंगलवार को सायं 7.15 बजे से श्री गिर्राज ब्रज कला संगम श्रीधाम गोरधन के मुकुट बिहारी कौशिक के निर्देशन में रासलीला एवं नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। इस दौरान आकर्षक झांकियां भी सजाई जाएगी। तीसरे दिन 14 फरवरी 2024 बुधवार को रामधुनी, पूर्णाहुति, मूर्ति स्थापना, कलश व ध्वजा स्थापना एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा।