केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में बुधवार को राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 63 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने रक्तदान के महत्व से अवगत कराया। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डा. अभिषेक पारीक, काउंसलर विनोद साहू आदि ने आगंतुक रक्तदाताओं का स्वागत किया। लैब टेक्नीशियन प्रवीण नागोरिया ने रक्तदान करने की शपथ दिलाई। शिविर में नर्सिंग ऑफिसर महावीर जाखल, नर्सिंग ऑफिसर पदम जैन, नाहिद, लैब टेक्नीशियन अमित जांगिड़, लियाकत अली आदि ने सेवाएं दी।
इन्होंने किया सहयोग आयोजन में केकड़ी की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं संत निरंकारी मंडल के अशोक रंगवानी, रामचंद्र टहलानी, रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के आसिफ मोहम्मद, कुशल जैन, गोविन्द जैन, बढ़ते कदम संस्थान के दिनेश वैष्णव, जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के पंकज प्रजापत, प्रधान जाट, भारत विकास परिषद के रक्तदान प्रभारी वासु कोरानी, अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, रक्त मित्र परिवार के मोनू वैष्णव व आर्यन, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय के स्वीप प्रभारी डॉ.विष्णु कुमार तेली, वरिष्ठ सहायक जयप्रकाश प्रजापत सहित, नर्सिंग स्टूडेंट मुकेश, अनिल, नियमित रूप से रक्तदान करने वाले रक्तवीर अरविंद साहू, चिकित्सा स्टाफ रामसुख, पुलिस स्टाफ लालाराम, लांबाहरिसिंह के समाजसेवी बिहारी सिंह आदि ने सहयोग किया।
