Wednesday, October 15, 2025
Homeसमाजसूरजपुरा में दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज बुधवार को, निकलेगा चादर...

सूरजपुरा में दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज बुधवार को, निकलेगा चादर का जुलूस, गूंजेगी कव्वालियां

केकड़ी, 20 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सूरजपुरा स्थित दरगाह में बुधवार को हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक हजरत दाता सैय्यद शब्बिल शाह रहमतुल्लाह अलैह बदनोरी के दो दिवसीय सालाना उर्स ए मुबारक का आगाज विभिन्न धार्मिक रस्मों के साथ किया जाएगा। दरगाह के खिदमतगार एवं गद्दीनशीन अजय बना ने बताया कि अब्दुल गफ्फार देशवाली को उर्स कमेटी का संयोजक बनाया गया है। देशवाली ने बताया कि 21 सितम्बर को अल सुबह कुरानख्वानी होगी तथा कलंदरों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चादर शरीफ का जुलूस निकाला जाएगा। गुसल की रस्म अदा करने के बाद गुलपोशी पेश की जाएगी। इस अवसर पर देश में अमन, चैन तथा भाईचारे की दुआ मांगी जाएगी। दूर दराज से आने वाले जायरीनों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। ईशा की नमाज के बाद महफिले मिलाद एवं महफिले शमा का आयोजन किया जाएगा। इसमें मशहूर फनकार चिराग़ कव्वाल पार्टी जयपुर तथा धनराज पडियार ग्रुप बूंदी द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जाएगी। गुरुवार को सुबह कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए अजय बना, संजय बोहरा, जलील अहमद देशवाली, अब्दुल गफ्फार देशवाली, ईद मोहम्मद सिलावट, अब्दुल करीम, खलील चिश्ती, अजीज बाबा, पप्पू बना, रामप्रसाद पटवारी, हेमराज गुर्जर, सीताराम सोनी, लोकेश जैन, चिराग, कुलदीप, राजकुमार राणावत आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES