केकड़ी, 27 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वावधान में आठवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को समारोह पूर्वक हुआ। समारोह में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा मुख्य अतिथि, युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा, नसीराबाद के पूर्व विधायक महेन्द्र गुर्जर, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू व नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी विशिष्ट अतिथि एवं संजीव शाह, धर्मेंद्र धातरवाल व डॉ. अविनाश दुबे अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने की।
विकास की अनेक घोषणाएं की उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। खेल को हार-जीत की भावना के बजाए खेल की भावना से खेलना चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की। शुरूआत में अतिथियों ने मेजर ध्यानचन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। क्लब के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि डॉ. रघु शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। झण्डारोहण के साथ प्रतियोगिता का आगाज हुआ। संचालन शारीरिक शिक्षक अरविन्द अग्रवाल ने किया।
पहले दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए। क्लब के मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को हुए मुकाबलों में सुभाष नगर दिल्ली ने साईं टीकमगढ़ (म.प्र.) को 2-0, मांडा (म.प्र.) ने हरिद्वार को 2—0, शाजापुर अलवर ने फूलियाकलां को 2—1, बनारस (उ.प्र.) ने सोनीपत हरियाणा को 2—0 एवं यंग हॉकी रोहतक ने ग्रास रूट कोलकाता को शूट आउट में 4—3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
स्वथ्य जीवन में खेलकूद की भूमिका महत्वपूर्ण, जनसहयोग से साकार होती विकास की अवधारणा
