केकड़ी, 6 अप्रैल (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क): कस्बे में हनुमान जयंती का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरो में धार्मिक आयोजन हुए। दोपहर बाद विशाल जुलूस निकाला गया। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए घण्टाघर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में वीर हनुमान की आकर्षक झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
केकड़ी: हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में अखाड़ा प्रदर्शन करते नवयुवक।
अखाड़ा प्रदर्शन ने मोहा मन विभिन्न अखाड़ा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को दांतो तले अगुंली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। जुलूस का नगरवासियों ने कई जगह भव्य स्वागत किया। जुलूस समापन पर हनुमानजी की आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।
केकड़ी: हनुमान जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर शर्मा का अभिनंदन करते समिति के सदस्य।
शर्मा का किया अभिनंदन जुलूस के घंटाघर चौराहे पर पहुंचने पर महोत्सव समिति की ओर से पूर्व चिकित्सा मंत्री व केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा एवं पीसीसी सदस्य सागर शर्मा का स्वागत किया गया। इस मौके पर शर्मा ने दोनों समुदायों के अखाड़ा उस्तादों का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर अभिनंदन किया।
केकड़ी: हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में अखाड़ा प्रदर्शन करते किशोर।
अतिरिक्त पुलिस जाब्ता रहा तैनात जुलूस के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केकड़ी शहर, केकड़ी सदर समेत पुलिस लाइन अजमेर से आया पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह, सदर थानाधिकारी अनिल देव कल्ला आदि जुलूस के साथ चल रहे थे।
हनुमान जयंती के जुलूस का किया पुष्पवर्षा से स्वागत, अखाड़ा प्रदर्शन ने मोहा मन
