केकड़ी, 31 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले के नासिरदा थाना क्षेत्र के बिजवाड़ गांव में बीती रात फूड प्वाइजनिंग से 100 से अधिक महिला पुरुष व बच्चे बीमार हो गए। सभी रोगियों को केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उनका उपचार शुरू किया गया। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन जांगिड़ ने बताया कि सामूहिक भोज में भोजन करने के बाद कुछ लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। गांव में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें केकड़ी लाया गया।
दो मरीज अजमेर रैफर देर रात तक बीमारों की संख्या 100 को पार कर चुकी थी। इनमें से पांच रोगियों को भर्ती किया गया है। इनमें से सत्यनारायण धाकड़ (49) व शंकर लाल (35) को हालत गंभीर होने पर उन्हें अजमेर रेफर किया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार हनुमान प्रसाद जाट (25), लीला धाकड़ (27) व सीता देवी जाट (38) को भर्ती किया गया है। शेष अन्य मरीजों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। फूड प्वाइजनिंग से एक साथ इतने लोगों के बीमार होने से अस्पताल परिसर में हाहाकार मच गया। जिधर देखो उधर फूड प्वाइजनिंग से बीमार मरीज नजर आ रहे थे।