Wednesday, February 12, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति देवनारायण धाम में 111 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन 8 जून से,...

देवनारायण धाम में 111 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन 8 जून से, शुभ मुहूर्त में की धर्म ध्वजा की स्थापना

केकड़ी, 22 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध मीणों का नयागांव देवनारायण धाम पर आयोजित होने वाले देवनारायण भगवान के 111 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का झंडारोहण गुरुवार को शुभ मुहूर्त में किया गया। शुभ मुहूर्त में देवनारायण धाम पर ध्वजा की स्थापना की गई। महंत शंकर दास महाराज के सानिध्य में सैंकड़ो देव भक्तों के बीच यज्ञाचार्य वेदप्रकाश शर्मा जावला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर 51 फीट की धर्म ध्वजा की स्थापना कराई। ध्वजारोहण से पूर्व भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना की गई। देव भक्तों ने भगवान देवनारायण के जयकारे लगाए। ध्वजारोहण के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

समाज में आएगी समृद्धि व खुशहाली महंत शंकर दास महाराज ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में समृद्धि व खुशहाली आएगी। इस मौके पर सरपंच रामप्रसाद मीणा सहित आसपास के गांवों के कई देव भक्त मौजूद रहे। यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामकुमार मीणा ने बताया कि धर्म ध्वजारोहण करके यज्ञ के आयोजन का शंखनाद कर दिया गया है। यज्ञ के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आगामी 8 जून से महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। शोभायात्रा में साधु संत भी शामिल होंगे। 16 जून को यज्ञ की पूर्णाहूति की जाएगी।

RELATED ARTICLES