Friday, March 14, 2025
Homeसमाजमुस्लिम समाज की 127 होनहार प्रतिभाओं को नवाजा, प्रशस्ति पत्र, मेडल व...

मुस्लिम समाज की 127 होनहार प्रतिभाओं को नवाजा, प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

केकड़ी, 28 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी केकड़ी के तत्वाधान में रविवार को भट्टा कॉलोनी में पांचवें जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह (तकसीम-ए-इनामात) का आयोजन किया गया। कमेटी के सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि समारोह में समाज की 127 प्रतिभाओं को जिन्होंने शैक्षिक, खेलकूद, सेवा कार्यों, राजकीय सेवा में नियुक्ति तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया है।

केकड़ी: समारोह में प्रतिभा को सम्मानित करते अतिथि।

ये रहे अतिथि समारोह में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर महमूद खान मुख्य अतिथि एवं केरियर काउंसलर व मोटिवेशनल स्पीकर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के फैजान आरिश व महिम क्लासेज राजस्थान के निदेशक डॉ. खुर्शीद अनवर खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर इजहार अहमद ने की।

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी कार्यक्रम का आगाज कुरान ए पाक की तिलावत से किया गया। सचिव जाहिद हसन सहारा ने कमेटी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम संयोजक अल्ताफ हुसैन ने प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। हकीम मंसूरी ने अतिथियों का आभार जताया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए नए शिक्षण संस्थान खोले जाने चाहिए। इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।

केकड़ी: प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित मेहमान।

प्रतिभाओं की हौसला अफजाई की वक्ताओं ने नि:शुल्क कोचिंग क्लासेज व नि:शुल्क लाइब्रेरी का संचालन करने पर कमेटी की प्रशंसा की। समारोह में कक्षा 10, 12, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिग्री व डिप्लोमा में 75% या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं की हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर दूरदराज से आए शिक्षा जगत के कई  प्रबुद्धजन, समाज सेवी, आलिम हजरत, खिदमतगार व विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन अब्दुल गफ्फार ने किया।

RELATED ARTICLES