Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्सानि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 198 रोगी लाभान्वित, 102 का ऑपरेशन के...

नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 198 रोगी लाभान्वित, 102 का ऑपरेशन के लिए चयन

केकड़ी, 25 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायन्स क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में रविवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय शांति देवी जैन एवं स्वर्गीय श्रीमती छुआरी देवी जैन पत्नी स्वर्गीय गणपत लाल जी जैन धुंधरी वालो की पुण्य स्मृति मैं जैन ज्वैलर्स द्वारा आयोजित शिविर का शुभारम्भ समाजसेवी ज्ञानचन्द जैन, सुनील कुमार जैन, बसंत कुमार जैन, आशा जैन व मैनका जैन ने किया।

केकड़ीः लॉयन्स क्लब द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ करते अतिथि।

अतिथियों ने किया दीप प्रज्जवलन शुरुआत में अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। शविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की डॉ. आकांक्षा व डॉ. अक्षय ने 198 रोगियों की जांच कर 102 का ऑपरेशन के लिए चयन किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 26 फरवरी को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES