केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने एटीएम लूट का प्रयास करने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात्रि को हेड कांस्टेबल मदनलाल मीणा पुलिस टीम के जवानों के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस दल को अजमेर-जयपुर बाईपास पर एक कैंपर वाहन नजर आया। जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था। इस वाहन में विभिन्न तरह के उपकरण पड़े हुए थे तथा आगे की तरफ तीन जने बैठे हुए थे। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों युवक संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे सके। पुलिस तीनों युवकों को लेकर थाने आ गई और सख्ती से पूछताछ शुरु की।
रैकी के बाद वारदात पूछताछ में तीनों युवकों ने एटीएम लूट की वारदात करने के लिए केकड़ी आने की बात कहते हुए बताया कि उनके साथ दो अन्य युवक और है जो रेकी करने गए हुए है। पुलिस तीनों युवकों में से एक युवक को उन्हीं के वाहन में साथ लेकर अजमेर रोड पर पहुंची। जहां बदमाशों के दोनों साथी इंतजार कर रहे थे। वहां कैंपर वाहन से अनजान लोगों को उतरता देख उनमें से एक जना भाग छूटा तथा एक जना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के अनुसार रेकी करने गए दोनों युवकों ने एक्सिस बैंक एवं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एटीएम को वारदात के लिए चुना था। बदमाशों ने पहले दोनों एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले कलर का स्प्रे किया तथा इसके बाद आईडीएफसी बैंक के सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए।
एटीएम में थे 11 लाख रुपए सूत्रों के अनुसार घटना के समय आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एटीएम में 11 लाख रुपए पडे़ थे। पुलिस ने बैंक प्रबंधन की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी तथा घटना में लिप्त माखुपुरा थाना आदर्शनगर अजमेर निवासी मल्ला सिंह रावत (24) पुत्र भागचन्द, रामसिंह (19) रावत पुत्र छोटू सिंह, लेखराज रावत (27) पुत्र मदनलाल एवं दल्ला सिंह रावत (22) पुत्र भागचन्द को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कैम्पर वाहन भी बरामद किया है। बताया जाता है कि बदमाशों ने कैंपर वाहन बुधवार को ही अजमेर से चोरी किया है। जिसकी चोरी की रिपोर्ट आदर्श नगर थाना अजमेर में दर्ज है। सूत्रों की माने तो आरोपी पहले भी चोरी नकबजनी आदि की घटनाओं में लिप्त रहे है।
ये रहे टीम में शामिल पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह, हैड कान्स्टेबल मदनलाल मीणा, कान्स्टेबल विनोद कुमार व विनोद कुमार एवं मेवाड़ भील कोर के कान्स्टेबल कमलेश व रामलाल शामिल रहे।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
गश्ती दल की सूझबूझ से टली एटीएम लूट की बड़ी वारदात, चार युवक पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी