केकड़ी। स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले रविवार को रात्रि कालीन सत्र में खेले गए। सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद पुरुष वर्ग में अजमेर व जयपुर एवं महिला वर्ग में अजमेर व सीकर के बीच खिताबी भिड़ंत तय हुई है। फाइनल मुकाबले सोमवार सुबह खेले जाएंगे। अरविंद अग्रवाल ने बताया कि प्रात: कालीन सत्र में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें पुरुष वर्ग में अजमेर ने जोधपुर, राजस्थान पुलिस ने पाली, श्रीगंगानगर ने सीकर एवं जयपुर में नागौर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी प्रकार महिला वर्ग में अजमेर ने राजस्थान पुलिस, जयपुर ने बीकानेर, श्रीगंगानगर ने भीलवाड़ा एवं सीकर ने अलवर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अजमेर व राजस्थान पुलिस के मध्य खेला गया जिसमें अजमेर एक पारी व 10 अंक से विजयी रही। दूसरा मुकाबला जयपुर व श्रीगंगानगर के मध्य खेला गया इसमें जयपुर एक पारी और 3 अंक से विजय रही। इसी प्रकार महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अजमेर व जयपुर के मध्य खेला गया। इसमें अजमेर 1 अंक एवं दूसरा मुकाबला सीकर व श्रीगंगानगर के मध्य खेला गया जिसमें सीकर एक पारी व 4 अंक से विजयी रही। स्पोर्ट्स क्लब केकड़ी के अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी एवं सचिव कमलेश अहीर ने बताया कि सोमवार को सुबह फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।