Wednesday, March 12, 2025
HomeUncategorizedजयकारों के साथ रवाना हुआ बस यात्रा संघ, ​शत्रुंजय महातीर्थ समेत विभिन्न...

जयकारों के साथ रवाना हुआ बस यात्रा संघ, ​शत्रुंजय महातीर्थ समेत विभिन्न तीर्थों की वंदना का है कार्यक्रम

केकड़ी, 04 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तीर्थाधिराज शत्रुंजय की वंदना के लिए श्वेताम्बर जैन समाज के 225 यात्रियों के बस यात्रा संघ ने मंगलवार को केकड़ी से प्रस्थान किया। संघ प्रयाण से पहले यात्रा संघ के लाभार्थी चौरड़िया परिवार के अस्पताल रोड स्थित निवास स्थान से जुलूस निकाला गया। जो सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर में दर्शन वंदन करते हुए बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी पहुंचा। यहां शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय व दादाबाड़ी में दर्शन आदि के बाद संघ की रवानगी हुई। पार्श्वनाथ भगवान, चन्द्रप्रभु स्वामी एवं दादा गुरूदेव के जयकारों के बीच रवाना हुए संघ में नया जोश नजर आया।
केकड़ी: शत्रुंजय के लिए रवाना होता यात्रा संघ।

पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजक परिवार के शांतिलाल, विकास कुमार, विनीत कुमार चौरड़िया ने बताया कि पांच दिवसीय यात्रा संघ पहले दिन नाकोड़ा तीर्थ पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगा। इसके बाद श्री माण्डोली तीर्थ, श्री पावापुरी तीर्थ, श्री जीरावल्ला तीर्थ, श्री शंखेश्वर तीर्थ, श्री शत्रुंजय तीर्थ, श्री मणिलक्ष्मी तीर्थ, श्री महुडी तीर्थ, श्री तारंगा तीर्थ आदि प्रमुख तीर्थों की वंदना की जाएगी। इसी के साथ यहां विराजित साधु साध्वियों के दर्शन वंदन का लाभ भी यात्रा संघ को प्राप्त होगा। संघ प्रयाण के मौके पर संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिंघवी, मंत्री उमरावमल मेड़तवाल, राजेन्द्र धूपिया, कुशलचन्द चौरड़िया, नीरज लोढ़ा, अमित धूपिया, निहालचन्द मेड़तवाल, छोटूलाल पालड़ेचा, अभय सिंह संचेती समेत अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES