Wednesday, January 21, 2026
Homeशासन प्रशासनहाथ में पट्टा आते ही चेहरे पर आई मुस्कान, लाभार्थी बोले— बरसों...

हाथ में पट्टा आते ही चेहरे पर आई मुस्कान, लाभार्थी बोले— बरसों का सपना हुआ साकार

केकड़ी, 17 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 की समीक्षा के लिए अजमेर संभाग के पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण सोमवार को केकड़ी पहुंचे। उन्होंने यहां नगर पालिका में अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा अभियान की समीक्षा की। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने चारण का स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत 16 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए। ईओ सैनी ने बताया कि महंगाई राहत केम्प में अब तक 13146 पंजीयन हो चुके है। जो लक्ष्य का लगभग 102 प्रतिशत है। इस मौके पर पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES