केकड़ी, 26 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां काजीपुरा इलाके में बीती रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूंडिया हाल डोराई का रास्ता, काजीपुरा निवासी सूरज तेली (35) पुत्र श्योजीराम आसरवां अपनी मां के साथ रहता है तथा खुली मजदूरी करता है। वहीं सूरज का भाई अन्य मकान में रहता है।

मोहल्ले में मचा हड़कंप बताया जाता है कि सूरज अपनी पत्नी को कुछ समय पहले ही पीहर छोड़कर आया था, तभी से घर में आपसी कलह चल रहा था। बीती रात सूरज ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने युवक को फंदे से नीचे उतार कर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस सूचना पर सिटी थाना पुलिस के एसआई बनवारीलाल मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। मंगलवार सुबह पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार युवक ने आत्महत्या किस कारण से की है, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है।