Saturday, March 15, 2025
Homeसामाजिकदिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन 29—30 जुलाई को, पोस्टर विमोचन के साथ...

दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन 29—30 जुलाई को, पोस्टर विमोचन के साथ प्रचार अभियान की हुई शुरुआत

केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद की बैठक बुधवार को सापण्दा रोड स्थित पटेल स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में 29 और 30 जुलाई को ब्यावर रोड स्थित किसान छात्रावास में आयोजित दिव्यांग सहायता शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान दिव्यांग सहायता शिविर के पोस्टर का विमोचन कर प्रचार अभियान की शुरुआत की गई। शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति कोटा एवं स्व. राधेश्याम काबरा की पुण्य स्मृति में अजय इंडिया लिमिटेड द्वारा दिव्यांग सहायतार्थ शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में दिव्यांग जनों को कृत्रिम पैर, हाथ, केलीपर्स (जूता), बैसाखियां आदि नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

पहले दिन पंजीयन, दूसरे दिन वितरण शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि शिविर के पहले दिन 29 जुलाई को दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कृत्रिम पैर, हाथ, कैलीपर व बैसाखियों का नाप लिया जाएगा। 30 जुलाई को अंग विहीन दिव्यांग जन को उपकरण आदि वितरित किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी ने बताया कि रामगोपाल सैनी को शिविर संयोजक, शिवकुमार बियानी, गोपाल लाल वर्मा व गणेश जैन को शिविर प्रभारी बनाया गया है। इस मौके पर महावीर प्रसाद पारीक, रामनिवास जैन, अर्जुन मराठा, सूर्य प्रकाश विजय, सर्वेश विजय, निहालचंद मेडतवाल, अशोक शर्मा, यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, वासु कोरानी, किशन प्रकाश सोनी, विनोद कुमार विजय, मुकेश विजय, सुभाष चंद्र भाल सहित परिषद के कई सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES