Wednesday, March 12, 2025
Homeशासन प्रशासनइन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का हुआ भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने किया...

इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का हुआ भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने किया लाभार्थियों से सीधा संवाद

केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगरपालिका परिसर में गुरुवार को सूचना प्रोद्यौगिकी और संचार विभाग द्वारा ससंचालित इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का भव्य शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुनिता जैन (एकल नारी) एवं मिथिलेश मालावत (विद्यार्थी) से संवाद किया। समारोह के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की लगभग1000 महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रही।

ये रहे मौजूद कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त सी. आर. मीणा, केकड़ी जिला कलेक्टर खजान सिंह, केकड़ी उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड, विकास अधिकारी राजीव वल्लभ मिश्रा, प्रोग्रामर निविका सेठी, नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
केकड़ी: पंचायत समिति में चल रहे कैंप का अवलोकन करते अधिकारीगण।

कैम्प का किया अवलोकन कार्यक्रम के बाद संभागीय आयुक्त सीआर मीणा, जिला कलक्टर खजान सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने पंचायत समिति परिसर में चल रहे जिला स्तरीय मोबाईल वितरण कैम्प का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि पंचायत समिति केकड़ी एवं सावर में यह कैम्प अनवरत संचालित रहेगा। अन्य उपखण्ड भिनाय, सरवाड़ एवं टोडारायसिंह में 16 अगस्त से शिविर का आजोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES