Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजअस्पताल परिसर के नवीन भवन में हादसा, चौखट गिरने से मासूम की...

अस्पताल परिसर के नवीन भवन में हादसा, चौखट गिरने से मासूम की मौत

केकड़ी, 02 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित मातृ—शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण इकाई के भवन में सोमवार सुबह हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत का पता चलते ही परिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दतरंगी, बलोदा नगर, छतीसगढ़ हाल केकड़ी निवासी नन्द कुमार व उसकी पत्नी ललिता यहां अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में श्रमिक का काम करते है। सोमवार को सुबह दोनों पति—पत्नी काम कर रहे थे।

खेलते समय हुआ हादसा इस दौरान उनका पांच वर्षीय पुत्र साहित वहीं खेल रहा था। जिस जगह बच्चा खेल रहा था वहां दरवाजे की चौखटे रखी हुई थी। खेलते समय वहां रखी एक चौखट साहिल पर गिर गई। चौखट गिरने से साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां काम कर रहे मजदूर उसे अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे का पता चलते ही हडकंप मच गया। वहीं परिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया।

RELATED ARTICLES