केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद परिसर में बुधवार को जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोट वृक्ष का पाती लगाकर शुभारम्भ किया। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने वोट वृक्ष पर लगाई जाने वाली संकल्प पाती के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता वोट देने का संकल्प लेंगे। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को संकल्प पाती के लिए प्रेरित किया। इस वोट वृक्ष पर मतदाताओं द्वारा संकल्प पाती से अपने मतदान को सुनिश्चित करने के लिए संकल्प लिया जा रहा है।
केकड़ी: वोट वृक्ष पर पाती लगाकर मतदान का संकल्प लेते अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द धाकड़ एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली।
पाती के माध्यम से ले रहे संकल्प यह संकल्प पातियां वोट वृक्ष की पत्तियों के रूप में दिखाई दे रही है। इस वोट वृक्ष पर अजमेर जिले का शुभंकर बसंता संदेश देता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इसमें बसंता का संदेश- बसंता की मनुहार, वोट देवो नर-नार, के माध्यम से मतदान जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, स्वीप प्रभारी डॉ.विष्णु कुमार तेली, निर्वाचन कार्यालय से जयप्रकाश प्रजापत, जितेंद्र जैन, कैलाश जोशी, गजेंद्र सिंह, अनिल जैन, पंकज मेवाडा, अभिषेक सोनी, अर्पित शर्मा, धीरेंद्र चांवला, नगर परिषद केकड़ी से राकेश पारीक, मोहित सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों ने वोट वृक्ष पर पाती लगाई।