केकड़ी, 21 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बढ़ते कदम गौशाला महिला मंडल की ओर से गीता भवन में नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने 71 कन्याओं की पूजा की। कार्यक्रम के तहत लड्डू गोपाल सजाओ, थाली सजाओ, डांडिया सजाओ, डांडिया ड्रेस, राजस्थानी ड्रेस, डांडिया डांस सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष सीमा चौधरी ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर किया। सचिव सीमा सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में 71 कन्याओं का पूजन कर उपहार आदि दिए गए। थाली सजाओ प्रतियोगिता में चन्द्रकांता गर्ग ने प्रथम व स्वाति अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
केकड़ी: विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही महिलाओं को पुरस्कृत करते अतिथि।
ये भी रहे विजेता—उपविजेता इसी प्रकार लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता में किरण सोनी ने प्रथम, ममता विजय ने द्वितीय, डांडिया सजाओ प्रतियोगिता में वंदना तोषनीवाल ने प्रथम, सुनीता सोनी ने द्वितीय, डांडिया ड्रेस प्रतियोगिता में मेघा मंत्री ने प्रथम, राधिका दूदानी ने द्वितीय, राजस्थानी ड्रेस में शिक्षा विजय ने प्रथम, किरण सोनी ने द्वितीय एवं बेस्ट डांडिया डांस में गरिमा ने प्रथम व राधा मूंदड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन में उपाध्यक्ष सीमा व्यास, कोषाध्यक्ष पूजा गर्ग, निर्मला सोमानी, मंजू फतेहपुरिया, गरिमा पारीक, मैना कंवर, सीमा प्रधान, माया झंवर, मधु पारीक आदि ने सहयोग किया।