Monday, December 1, 2025
Homeराजनीतिजनसम्पर्क में आई तेजी, भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने गांवों में किया...

जनसम्पर्क में आई तेजी, भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने गांवों में किया प्रचार

केकड़ी, 21 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने मंगलवार को काली तलाई का खेड़ा, सदारा, आलोली, आलोला, मालियों का नयागांव, सदारी, सदारी का झोपड़ा, भोपा का झोपड़ा, गोपालपुरा, उंकारपुरा, उंकारपुरा का झोपड़ा, राजपुरा, भाण्डावास, गुलगांव, सांकरिया, दौलतपुरा, धानमा व फतेहगढ़ आदि गांवों का दौरा किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसी के साथ उन्होंने खीरिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत कर कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया।

गौतम का किया स्वागत जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों ने शत्रुघ्न गौतम का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। अनेक स्थानों पर युवा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्पवर्षा की तथा फल व गुड़ से तौला। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन का अंत करने का समय निकट आ गया है। आगामी 25 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कर भारी बहुमत से विजय दिलानी है। तभी प्रदेश की अराजक सरकार से मुक्ति मिल सकेगी।
केकड़ी: भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम को गुड़ से तुलवाते ग्रामीण।

मौजूद रहे महिला—पुरुष इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला—पुरूष मौजूद रहे। जनसम्पर्क प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि शत्रुघ्न गौतम बुधवार को कणौंज, सापण्दा, अजगरी, अजगरा, पीपरोली (नयागांव), शोकलिया, माधोपुरा, शोकली, केसरपुरा, सराना, रामखेड़ी, खेड़ीशंकर, सांपली, कल्याणपुरा, गोपालपुरा, श्यामपुरा, सूंपा व सांपला आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।

RELATED ARTICLES