केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला स्पेशल टीम व सिटी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ बेचते एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से पुलिस टीम ने 5.20 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
स्मैक बेचने की फिराक में खड़ी थी महिला सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि अभियान के तहत सिटी थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सांसी बस्ती में एक मकान के बाहर महिला स्मैक बेचने की फिराक में खड़ी है। सूचना पर सिटी थानाधिकारी व जिला स्पेशल टीम मौके पर पहुंची। वहां एक महिला हाथ में पॉलिथीन की थैली लेकर खडी नजर आई। पुलिस जाप्ते को देखकर महिला ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने महिला को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिला। जिसका वजन 5.20 ग्राम पाया गया। महिला के पास स्मैक बेचने के लिए पुडिया बनाने के कागज के टुकडे भी मिले, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।
नेटवर्क खंगाल रही पुलिस थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि पुलिस टीम ने महिला पिंकी मालावत पत्नी पदम मालावत जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी सांसी बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है। पुलिस महिला से माल खरीदने के संबंध में पुछताछ कर रही है। कार्यवाही करने वाली टीम में सिटी थानाधिकारी धोलाराम, जिला स्पेशल टीम केकड़ी के हैडकांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल केदारसिंह, रामराज, राजकिरण व नवल सिंह एवं सिटी थाना पुलिस के कांस्टेबल पंकज कुमार, राकेश कुमार, प्रेम व सन्तोष आदि शामिल थे।