Thursday, November 7, 2024
Home Uncategorized महिला चला रही थी नशे का नेटवर्क, पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ...

महिला चला रही थी नशे का नेटवर्क, पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ समेत किया गिरफ्तार

केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला स्पेशल टीम व सिटी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ बेचते एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से पुलिस टीम ने 5.20 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में नशे की सौदागर महिला।

स्मैक बेचने की फिराक में खड़ी थी महिला सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि अभियान के तहत सिटी थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सांसी बस्ती में एक मकान के बाहर महिला स्मैक बेचने की फिराक में खड़ी है। सूचना पर सिटी थानाधिकारी व जिला स्पेशल टीम मौके पर पहुंची। वहां एक महिला हाथ में पॉलिथीन की थैली लेकर खडी नजर आई। पुलिस जाप्ते को देखकर महिला ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने महिला को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिला। जिसका वजन 5.20 ग्राम पाया गया। महिला के पास स्मैक बेचने के लिए पुडिया बनाने के कागज के टुकडे भी मिले, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।

नेटवर्क खंगाल रही पुलिस थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि पुलिस टीम ने महिला पिंकी मालावत पत्नी पदम मालावत जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी सांसी बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है। पुलिस महिला से माल खरीदने के संबंध में पुछताछ कर रही है। कार्यवाही करने वाली टीम में सिटी थानाधिकारी धोलाराम, जिला स्पेशल टीम केकड़ी के हैडकांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल केदारसिंह, रामराज, राजकिरण व नवल सिंह एवं सिटी थाना पुलिस के कांस्टेबल पंकज कुमार, राकेश कुमार, प्रेम व सन्तोष आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

प्री-पैक्ड खाद्यान्नों पर जीएसटी के विरोध में बंद रहा मंडी कारोबार, व्यापारियों ने जताया रोष

केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्री—पैक्ड एवं प्री—लेवल्ड आयटम पर जीएसटी लगाने के विरोध में शनिवार को केकड़ी स्थित कृषि उपज मण्डी में...

माहेश्वरी महिला मण्डल ने निभाया सामाजिक सरोकार, महेश जयंती महोत्सव पर लॉयन्स क्लब के साथ आयोजित किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकडी व डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान एवं माहेश्वरी महिला मण्डल केकड़ी के...

सहयोग का दिलाया भरोसा

केकड़ी। श्री अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार भूतडा के दायित्व ग्रहण समारोह में माहेश्वरी समाज केकड़ी के कई पदाधिकारी...

निमोद में होगा जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, जिले कि कई टीमें लेगी भाग

केकड़ी, 12 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निकटवर्ती ग्राम निमोद के राजकीय उच्च माध्य विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा 13 नवम्बर से 14 वर्षीय छात्र...

फ्यूल सरचार्ज वापस लेने की मांग, उद्योगपतियों व व्यापारियों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लघु उद्योग भारती शाखा केकड़ी व इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन केकड़ी की ओर से गुरुवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम...

लोकसभा चुनाव: केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुरा में हुआ सर्वाधिक मतदान, घटियाली का एक बूथ रहा सबसे पीछे

केकड़ी, 27 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 58.80 प्रतिशत मतदाताओं...

तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर की तैयारियां जोरों पर, प्रचार प्रसार में जुटी कार्यकर्ताओं की टीमें

केकड़ी, 08 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लघु उद्योग भारती, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान एवं भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 11,...

पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने निकाला रूट मार्च, जिला कलक्टर ने किया नेतृत्व

केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिला पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 25 नवंबर को राजस्थान में...

बारिश का कहर, पानी घर के अंदर… सड़कें बनी दरिया, शहर बना समंदर…

केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में मंगलवार देर रात्रि को तेज बारिश हुई। बारिश के चलते शहर में कई जगह पानी...

गीता भवन में संगीतमयी ‘नानी बाई रो मायरो’ कथा महोत्सव 6 से 8 जून तक

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री माहेश्वरी महिला मंडल केकड़ी के तत्वाधान में आगामी 6 से 8 जून तक नानी बाई रो मायरो...