Thursday, August 14, 2025
Homeशासन प्रशासनकेकड़ी तहसीलदार को मिली बड़ी राहत, राजस्व मंडल ने निलंबन आदेश किया...

केकड़ी तहसीलदार को मिली बड़ी राहत, राजस्व मंडल ने निलंबन आदेश किया निरस्त

केकड़ी, 18 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्व मंडल अजमेर ने केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत को बड़ी राहत देते हुए निलंबन आदेश को निरस्त कर दिया है। निलंबन बहाल होने के बाद बंटी राजपूत ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर फिर से राजस्व संबंधित कामकाज शुरू कर दिया। बता दें कि 5 दिसंबर को केकड़ी जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बंटी राजपूत व नायब तहसीलदार संजय सारस्वत को नामांतरण के एक मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया था। निलंबन काल के दौरान तहसीलदार बंटी राजपूत का मुख्यालय राजस्व मंडल अजमेर था।

अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव को किया ड्रॉप सोमवार को राजस्व मंडल राजस्थान के निबंधक के आदेशानुसार तहसीलदार बंटी राजपूत को बहाल किया गया है। निबंधक ने अपने आदेश में लिखा कि तहसीलदार की ओर से प्रकरण में कोई त्रुटि प्रतीत नहीं होने से जिला कलक्टर द्वारा बंटी देवी राजपूत के विरुद्ध सीसीए नियम- 16 के तहत प्रस्तावित अनुशासनिक कार्यवाही के प्रस्ताव को ड्रॉप किया जाता है तथा जिला कलक्टर, केकड़ी द्वारा जारी निलम्बन आदेश को निरस्त करते हुए बंटी देवी राजपूत, तत्कालीन तहसीलदार, केकड़ी को तुरन्त प्रभाव से एतद्वारा निलम्बन से बहाल किया जाता है। इनकी निलम्बन अवधि को समस्त प्रयोजनार्थ सेवा में शुमार माना जाएगा।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

नामान्तरण में अनियमितता बरतने पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार सस्पेंड, जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

RELATED ARTICLES