Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजजानलेवा हमले का मामला, पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानलेवा हमले का मामला, पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 19 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि बान्दनवाड़ा थाना भिनाय निवासी रफीक मोहम्मद पुत्र शफी मोहम्मद ने 17 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 16 नवम्बर को वह रसीद मोहम्मद पुत्र शफी मोहम्मद, वसीम मोहम्मद पुत्र रसीद मोहम्मद, शाहबाज मोहम्मद पुत्र सदीक मोहम्मद, मोहसिन मोहम्मद पुत्र शब्बीर मोहम्मद व जावेद मोहम्मद पुत्र सदीक मोहम्मद सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नेशनल हाइवे पर कुमावत पेट्रोल पम्प के सामने स्थित अपनी दुकान पर बैठा था।

लोहे के उपकरणों से किया हमला इसी दौरान अरबाज लौहार पुत्र फारूख लौहार, फारूख लौहार पुत्र शफी मोहम्मद, शब्बीर मोहम्मद पुत्र शफी मोहम्मद टेलिफोन वाला, युनुस पुत्र उमराव बिसायती, हिम्मत अली पुत्र शकूर बिसायती, रहीस लौहार अनवर लौहार, बुन्दु लौहार पुत्र शफी लौहार, इरफान लौहार पुत्र बुन्दु लौहार, फयाज मंसूरी पुत्र मुख्त्यार, टीपू सुल्तान पुत्र हिम्मत अली एवं 5—7 अन्य ने आते ही गाली गलौच की तथा लोहे के सरिए, पाइप व लोहे के अन्य उपकरणों से हमला कर दिया।
केकड़ी: भिनाय पुलिस की गिरफ्त में जानलेवा हमले के आरोपी।

मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच हमले में रफीक मोहम्मद की दुकान पर बैठे सभी जने गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई।

हथियार किए बरामद अनुसंधान के बाद पुलिस ने बुन्दु बेग पुत्र शफी मोहम्मद, शब्बीर पुत्र शफी मोहम्मद, अयूब अली पुत्र उमराव बिसायती, अरबाज खान पुत्र फारूख मोहम्मद, फारूख मोहम्मद पुत्र शफी मोहम्मद, शाहत बेग पुत्र इकरामुद्दीन, रईस लौहार पुत्र अनवर बेग एवं टीपू सुल्तान पुत्र हिम्मत अली को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त सरिए, एंगल व हथौड़ी आदि जब्त कर लिए। पुलिस टीम में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, एएसआई ओमप्रकाश, हैड कांस्टेबल बनवारी, कांस्टेबल मनमोहन, महेश, शंकरलाल, नवल, ओम सिंह, मंजीत सिंह व दशरथ शामिल है।

RELATED ARTICLES