केकड़ी, 02 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो ग्राम स्मैक, परिवहन में प्रयुक्त कार एवं स्मैक बिक्री से प्राप्त राशि जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रखा है।
पुलिस वाहन को देख भागने लगा तस्कर गश्त के दौरान देवली रोड़ पर न्यू काॅलोनी की गली के पास एक महिंद्रा कार खड़ी नजर आई। पुलिस को देखकर चालक कार स्टार्ट कर भागने लगा। जिस पर पुलिस ने कार को रुकवा कर चालक से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चालक संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की 55 पुड़िया मिली। जिस पर सावर थाना पुलिस ने आरोपी कालेड़ा कंवरजी पुलिस थाना सावर निवासी छोटूलाल पुत्र बजरंग लाल लोधा को गिरफ्तार कर लिया।
मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच पुलिस आरोपी से स्मैक के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 82 हजार 400 रूपए की नगदी व अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार दो ग्राम स्मैक की अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। सावर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच मोर थाना प्रभारी सरवर खान के जिम्मे की गई है।
कार पर लगा है पुलिस का स्टीकर आरोपी छोटूलाल लोधा तस्करी के लिए महिंद्रा कार काम में लेता है। आरोपी ने पुलिस की नजर से बचने के लिए कार पर पुलिस का स्टीकर लगा रखा है। बताया जाता है कि छोटूलाल हत्या के मामले में जेल जा चुका है। अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह, एएसआई घीसालाल, कांस्टेबल तेजमल, कोमल मीणा, प्रमोद कुमार, विजय कुमार व चालक गोपाल शामिल है।
