केकड़ी, 21 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद केकड़ी जिले की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिलाध्यक्ष गिरिराज गुर्जर ने बताया कि कार्यकारिणी में छीतर मल गुर्जर को, भंवरलाल गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, जगदीश प्रसाद बाजटा, रामधन गुर्जर निमोद, द्वारका प्रसाद बोगला, रामलाल कंपाउंडर सरवाड़ व छोटू लाल गुजराल मेवदाकलां को संरक्षण मण्डल का सदस्य, तारा सिंह धाबाई फतहगढ़ को सभाध्यक्ष, अंबालाल गुर्जर टोडारायसिंह को उपसभाध्यक्ष, सांवरलाल गुर्जर सावर को महासचिव, रामगोपाल गुर्जर बोगला को कोषाध्यक्ष, इंद्रा गुर्जर व्याख्याता कादेड़ा को महिला अध्यक्ष, वल्लभ गुर्जर भिनाय व कन्हैयालाल चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देशराज गुर्जर केकड़ी को जिला संगठन मंत्री एवं मदनलाल गुर्जर को सह संगठन मंत्री बनाया गया।
इन्हें भी बनाया पदाधिकारी इसी प्रकार नीरज धाबाई बघेरा, सचिन गुर्जर टोडारायसिंह, जगदीश गुर्जर सावर, सत्यनारायण गुर्जर जूनियां, योगेश कटारिया सरवाड़ को उपाध्यक्ष, रोशन लाल गुर्जर को सह कोषाध्यक्ष, रमेश गुर्जर सापुण्दा, बनवारी गुर्जर सावर व दुर्गा लाल गुर्जर निमोद को जिला सचिव, रामस्वरूप गुर्जर टोडारायसिंह व भोमाराम गुर्जर सुरीमाता को जिला प्रवक्ता, कृष्ण कुमार गुर्जर को मीडिया प्रभारी, गोपाल गुर्जर को शिक्षा ज्योति प्रभारी, श्योजी राम गुर्जर को शिक्षा ज्योति सह प्रभारी, हीरालाल गुर्जर को संयुक्त सचिव, तेजपाल गुर्जर को जिला प्रचार मंत्री, मांगीलाल गुर्जर को सह प्रचार मंत्री एवं हंसराज गुर्जर लाडपुरा, बद्रीलाल गुर्जर, हंसराज गुर्जर, जालम सिंह गुर्जर व गणेश सिंह गुर्जर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।