Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजअवैध स्मैक सहित एक युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

अवैध स्मैक सहित एक युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

केकड़ी, 4 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना में अवैध मादक प्रदार्थ की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल द्वारा जारी निर्देश के तहत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर 0.60 ग्राम स्मैक बरामद की है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान बाइक पर जा रहे रेबारी बाबा कॉलोनी टोडारायसिंह जिला केकड़ी निवासी राजेन्द्र सैनी उर्फ राजू माली को रुकवा कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 0.60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

जांच मोर थानाधिकारी के जिम्मे पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी तथा स्मैक व बाइक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच मोर थानाधिकारी के जिम्मे की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में कार्यवाही करने वाली टीम में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो, एएसआई सत्यनारायण, कांस्टेबल शुभकरण, रामगणेश, कालूराम व महावीर शामिल है।

RELATED ARTICLES