हेमानी ने संभाला उपखण्ड अधिकारी का कार्यभार, बोले— प्रशासनिक कामकाज जवाबदेही के साथ पूरा करना पहली प्राथमिकता

आरएएस सुभाष चन्द्र हेमानी, उपखण्ड अधिकारी, केकड़ी

केकड़ी, 4 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आर.ए.एस. सुभाष चन्द्र हेमानी ने सोमवार को केकड़ी उपखण्ड अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। पद ग्रहण करने के बाद हेमानी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रशासनिक कार्यों को जवाबदेही के साथ पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है, साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचे इसके लिए कार्य किया जाएगा। शुरुआत में निवर्तमान उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने हेमानी का स्वागत किया।

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी का स्वागत करती तहसीलदार बंटी राजपूत।

लोकसभा चुनाव पर रहेगा विशेष फोकस उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने है। ऐसे में इस समय लोकसभा चुनाव से जुड़े कामों पर विशेष फोकस रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। कार्यभार ग्रहण करने के बाद हेमानी ने उपखण्ड कार्यालय एवं निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों से चर्चा की तथा कार्यालय परिसर का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार बंटी राजपूत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।