Thursday, March 20, 2025
Homeशासन प्रशासनस्थानांतरण पर सम्मान से दी विदाई, मालाओं से लादा, नवनियुक्त अधिकारियों का...

स्थानांतरण पर सम्मान से दी विदाई, मालाओं से लादा, नवनियुक्त अधिकारियों का भी किया स्वागत

केकड़ी, 06 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली के स्थानांतरण पर मंगलवार रात्रि को अजमेर-जयपुर बाइपास स्थित तुलसी पैलेस में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलक्टर श्वेता चौहान, नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत, सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी विकास मोहन भाटी, सावर उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, विकास अधिकारी सतीश बैरवा समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मंचासीन रहे।

केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान का स्वागत करती तहसीलदार बंटी राजपूत।

जनता का स्नेह रहेगा याद विदाई पार्टी को संबोधित करते हुए विकास पंचोली ने कहा कि स्टॉफ से मिले सहयोग के कारण हर काम आसानी से होता गया। यहां काम करते हुए उन्हें कभी यह नहीं लगा कि वे अपने घर से दूर है। ढाई साल के कार्यकाल में केकड़ी की जनता का जो स्नेह मिला उसे वे भुला नहीं पाएंगे। यहां के लोग बेहद सरल व सहज है। वे यहां से अच्छी यादें लेकर जा रहे है।

केकड़ी: विदाई पार्टी में पंचोली का अभिनन्दन करते गिरदावर व पटवारी।
केकड़ी: विदाई पार्टी में पंचोली का अभिनन्दन करते नगर परिषद के कार्मिक।

माल्यार्पण व साफा बंधवाकर किया स्वागत इस दौरान अतिथियों, स्टॉफ साथियों एवं मेहमानों ने पंचोली का स्मृति चिन्ह देकर एवं माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया। वक्ताओं ने पंचोली की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए अपने अनुभव साझा किए तथा पंचोली के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की। संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जोशी ने किया। आभार केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत ने जताया।

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई पार्टी में मंचासीन पुलिस व प्रशासन के अधिकारी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत, सरवाड़ तहसीलदार रणछोड़ लाल, सावर तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, कादेड़ा के उप तहसीलदार जयसिंह, बघेरा के नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र राजोरा, व्यवसायी गजानन्द गेरोटिया, मुंशी हरिप्रसाद शर्मा, पत्रकार सुरेन्द्र जोशी, नीरज लोढ़ा, जेपी सोनी, सिकन्दर अली, मनोज गुर्जर एवं ऑफिस कानूनगो शांतिलाल गर्ग व भूपेन्द्र तोलम्बिया समेत अनेक जने मौजूद रहे।

केकड़ी: नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी का स्वागत करते पटवारी व गिरदावर।

ये भी रहे मौजूद इस मौके पर नगर परिषद के सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ सहयक किशन गुर्जर व शशिकांत दाधीच, गिरदावर बाबूलाल मीणा, नाथूलाल वर्मा, धनराज राठी, महावीर विजय, हुकम सिंह राठौड़, सीताराम आचार्य, हंसराज धाकड़, भीमसेन आनन्द व महेन्द्र सिंह, पटवारी दिनेश सैन, सौरभ सैनी, कपिल गौतम, बलराम मीणा, कन्हैयालाल रेगर, जीवराज बैरवा, गजेन्द्र काटवा, धनराज गुर्जर, नीतू चौधरी, अन्नू शर्मा, हिमानी शर्मा, महिमा चौधरी, बलराम मीणा, कलाकार मीणा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

केकड़ी: विदाई पार्टी में पंचोली की धर्मसहायिका का अभिनन्दन करती महिला पटवारी।
केकड़ी: विदाई पार्टी में उपस्थित मेहमान।
केकड़ी: विदाई पार्टी में उपस्थित मेहमान।

RELATED ARTICLES