केकड़ी, 06 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान द्वारा आयोजित 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉन्फ्रेंस का राज्य स्तरीय आयोजन गुरुवार को कोटा क्षेत्रीय कार्यालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग छात्र पैलेस कोटा में होगा। इस मौके पर श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी की छात्रा प्रियंका चौधरी ‘अपना मानव अनजाने में दे रहा है घातक बीमारियों को न्योता’ विषय पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेगी।
दुष्परिणामों से कराया अवगत प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से एल्युमिनियम, स्टील, प्लास्टिक और नॉन स्टिक बर्तनों का वर्तमान में अत्यधिक उपयोग तथा फास्ट फूड, धूम्रपान व नशीले मादक पदार्थों का सेवन करने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी अवगत कराया गया है। इसी के साथ इनका प्रयोग जीवन में किसी भी व्यक्ति को नहीं करने की सलाह दी गई है।