Thursday, May 1, 2025
Homeचिकित्सानि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सकों ने दी सेवाएं, 120 जने...

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सकों ने दी सेवाएं, 120 जने हुए लाभान्वित

केकड़ी, 06 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी के तत्वावधान में बुधवार को कचहरी परिसर स्थित अभिभाषक कक्ष में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वितीय कुंतल जैन, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम रमेश कुमार करोल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय हिरल मीणा, अभियोजन अधिकारी लालचंद कांसोटिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामअवतार मीणा, एडवोकेट नवल किशोर पारीक, एडवोकेट मनोज आहूजा आदि ने शिविर का शुभारम्भ किया।

दवाएं वितरित की शिविर के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर, डॉ.कनुप्रिया, डॉ.गौरव गुप्ता, कम्पाउण्डर आनंदीलाल, प्रयोगशाला सहायक नौरत बैरवा आदि ने अधिवक्ताओं, मुंशीगण, स्टांप वेंडर, टाइपिस्ट, न्यायिक कर्मचारियों सहित पक्षकारों व उनके परिवार जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं 120 जनों को नि:शुल्क दवाईयां वितरित की। शिविर में बार उपाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, अधिवक्ता मगन लाल लोधा, हेमंत जैन, गजराज सिंह कानावत आदि ने सहयोग किया। आभार महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह ने जताया।

RELATED ARTICLES