Saturday, March 15, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला कलक्टर श्वेता चौहान राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित, विकसित भारत संकल्प...

जिला कलक्टर श्वेता चौहान राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित, विकसित भारत संकल्प यात्रा में किया है उत्कृष्ट कार्य

केकड़ी, 09 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला कलक्टर श्वेता चौहान को वि​कसित भारत संकल्प यात्रा में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पंत ने चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

समय पर पूरे किए लक्ष्य गौरतलब है कि केकड़ी जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का कुशल प्रबंधन करने के साथ ही निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया तथा वंचित वर्ग तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए विशिष्ट कार्य किए। चौहान को सम्मानित करने पर अधीनस्थ कार्मिकों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES