केकड़ी, 16 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने जुवाड़िया मोहल्ला स्थित सोने चांदी की दुकान में दो दिन पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि पुरानी केकड़ी निवासी नवीन सोनी पुत्र सत्यनारायण सोनी ने गत 14 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तथा काउंटर में रखे लगभग एक किलो चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।

खंगाले सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में चोरों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों से पूछताछ शुरू की।
भट्टा बस्ती में छिपा था आरोपी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भट्टा बस्ती में छिपे सब्जी मण्डी निवासी रौनक गोयल पुत्र राजेन्द्र गोयल को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी से चांदी के जेवरात आदि बरामद किए है। अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है। बताया जाता है आरोपी आदतन नशेड़ी है। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी धोलाराम, एएसआई राकेश कुमार, कांस्टेबल राकेश, पंकज, पुखराज व केदार शामिल है।
संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
ताला तोड़कर दुकान में घुसे चोर, काउंटर में रखे चांदी के जेवर किए पार