केकड़ी, 11 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने ट्रक (कंटेनर) चालक द्वारा लाखों रुपए के टायर खुर्द-बुर्द करने के मामले में फरार एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 18 टायर ट्यूब भी बरामद किए है। सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि देवगांव निवासी ट्रक चालक साहिल खान चेन्नई के आरोगदम से अपोलो टायर्स लिमिटेड कंपनी से 40 लाख रुपए के 210 टायर, ट्यूब व लंगोट भरकर जयपुर के लिए रवाना हुआ था। ट्रक चालक साहिल ने बीच रास्ते में टायर, ट्यूब व लंगोट को खुर्दबुर्द कर दिया।
तीन आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार पुलिस ने कंपनी के प्रतिनिधि जसवंत सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की तथा विस्तृत अनुसंधान के बाद लाखों रुपए के टायर चोरी के आरोपी साहिल एवं साहिल से चोरी का माल खरीदने के मामले में हिसामपुर पुलिस थाना नासिरदा जिला टोंक निवासी किशनलाल बलाई पुत्र बन्नालाल बलाई व बन का खेड़ा पुलिस थाना मोर जिला केकड़ी निवासी हंसराज बलाई पुत्र भूरा बलाई को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों से कुल 114 टायर ट्यूब जब्त करने में सफलता हासिल की थी।

18 टायर ट्यूब बरामद पुलिस ने मामले में अग्रिम अनुसंधान करते हुए भानुप्रताप सिंह उर्फ भानु पुत्र महवीर सिंह जाति राजपूत निवासी हिसामपुर थाना नासिरदा जिला टोंक को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से कुल 18 टायर ट्यूब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाप्रभारी धोलाराम, एसआई अयूब खां, कांस्टेबल राकेश, पंकज व पुखराज शामिल है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
ट्रक चालक ने किए 40 लाख रुपए के टायर पार, ट्रक को नो पार्किंग में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच
पुलिस ने टायर चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी ट्रक चालक को किया गिरफ्तार, चालीस लाख रुपए के टायर खुर्द—बुर्द करने का है मामला, पूछताछ जारी
पुलिस ने चोरी के टायर खरीदने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा, दो गिरफ्तार, डम्पर जब्त