Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजकुएं से आ रही थी दुर्गंध, अंदर झांककर देखा तो फटी रह...

कुएं से आ रही थी दुर्गंध, अंदर झांककर देखा तो फटी रह गई आंखें

केकड़ी: कुएं से शव बाहर निकालते ग्रामीण।

केकड़ी, 01 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सावर थाना इलाके में बुधवार सुबह कुएं में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सावर थाना पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर मोर्चरी पहुंचाया। फिलहाल शव की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालियों का नयागांव में रहने वाले ग्रामीणों को मेहरूखुर्द रोड स्थित खेतों में जाते समय कुएं से दुर्गंध आती महसूस हुई।

केकड़ी: मालियों का नयागांव में कुएं में मिला शव।

दो—तीन दिन पुराना है शव ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो पानी में शव तैरता दिखाई दिया। कुएं में शव देखते ही मौके पर हडकंप मच गया। सूचना पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है। शव दो—तीन दिन पुराना है। दिखने में मजदूर की तरह लग रहा है। मृतक ने काले कबूतरी रंग की बड़ी चौकड़ीदार पूरी बाजू की शर्ट व काले रंग की पैंट पहन रखी है।

शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी पुलिस मृतक ने शर्ट के अंदर राजीव गांधी ओलंपिक 2023 लिखी हुई गोल गले की टी शर्ट पहनी हुई है। एक पैर में bride कंपनी की प्लास्टिक की चप्पल पहन रखी है एवं कमर पर ग्रे कलर की साफी बांध रखी है। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर पूछताछ की, लेकिन ​मृतक की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी। फिलहाल शव राजकीय अस्पताल सावर की मोर्चरी में रखवाया गया है।

 

RELATED ARTICLES