केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित श्मशान स्थल पर खानाबदोश व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की। बताया जाता है कि श्मशान स्थल के आसपास से गुजर रहे लोगों को अधेड़ व्यक्ति का शव नजर आया। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। श्मशान स्थल पर अधेड़ का शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस सूचना पर कार्यवाहक थाना प्रभारी अयूब खान मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जाता है कि मृतक खानाबदोश है तथा आसपास भीख मांग कर अपना गुजारा करता है। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि तेज गर्मी व तापघात के चलते अधेड़ की मौत हुई है।