Thursday, July 31, 2025
Homeसमाजदादा गुरुदेव की पूजा में बही भक्ति की धारा, श्रावक—श्राविकाओं ने की...

दादा गुरुदेव की पूजा में बही भक्ति की धारा, श्रावक—श्राविकाओं ने की अष्ट द्रव्य से पूजा

केकड़ी, 02 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बघेरा रोड स्थित श्री जिन कुशल सुरि दादाबाड़ी में रविवार को साध्वी गुणरंजना श्रीजी के पावन सानिध्य में गुरुदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान साध्वी गुणरंजना ने विविध राग में पूजा पढ़ाई व भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया। पूजन के बाद गुरु इकतीसा एवं गुरुदेव की आरती का आयोजन किया गया।

केकड़ी: दादाबाड़ी में बड़ी पूजा के दौरान भजन प्रस्तुत करती साध्वी गुणरंजना।

दीवाना तेरा आया दादा तेरी नगरी में भजन गायक नीरज लोढ़ा ने दीवाना तेरा आया दादा तेरी नगरी में…, दर पे कोई आके पुकारे दादा नाम…, ज्योति मणि की होगी, दर्शन गुरु का होगा, कण कण यहां है पावन, जीवन संवार देगा… सहित कई भजन प्रस्तुत किए। आभार श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी ने जताया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर राजेन्द्र धूपिया, निहालचन्द मेड़तवाल, सुरेन्द्र सिंह सिंघवी, भंवरलाल मेड़तवाल, शांतिलाल चौरड़िया, गौतमचन्द रूपावत, निहालचन्द मेड़तवाल, दीपक धूपिया, गौरव धूपिया, रिषभ महात्मा, देवेन्द्र सिंघवी, अभिनव सिंघवी सहित समाज के कई जने उपस्थित रहे। पूजन के बाद आयोजक परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई।

RELATED ARTICLES