केकड़ी, 11 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर डिस्कॉम ने खेड़ी गांव में रविवार को विद्युत निगम के लाइनमैन राताकोट निवासी किशन जाट की करंट से मौत और 6 घंटे तक शव लटके रहने के मामले में बांदनवाड़ा जेईएन कृष्णाराज मीणा को एपीओ कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में अधिशाषी अभियंता नसीराबाद भंवर सिंह राठौड़, कार्मिक अधिकारी केकड़ी राजेश कुमार एवं अजमेर डिस्कॉम के पुलिस उप अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह नेगी शामिल है।
जांच के बाद होगी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अजमेर विद्युत वितरण निगम के केकड़ी अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसई ने बताया कि मृतक के परिजनों को बीस लाख रुपए की मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया है। अन्य परिलाभ का चेक आने वाले दिनों में दिया जाएगा। वहीं परिवार के एक व्यक्ति को अनुकम्पात्मक नियुक्ति दी जाएगी। गौरतलब है कि मामले को लेकर ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।