Saturday, March 15, 2025
Homeशासन प्रशासनराजस्थान पुलिस स्थापना दिवस: सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन,...

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस: सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन, नाटिका से दिया हेलमेट लगाने का संदेश, पुलिसकर्मियों के बच्चों को किया सम्मानित

केकड़ी, 13 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर बुधवार रात्रि को अजमेर रोड स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर श्वेता चौहान व पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से की। इसके बाद पुलिसकर्मियों के बच्चों ने राजस्थानी गीतों पर एक से बढ़कर एक शानदार नृत्य की प्रकृति दी। कांस्टेबल संदीप कुमार व पत्रकार सुरेन्द्र जोशी ने गीत एवं कांस्टेबल प्रेम व पिंकी ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया।

केकड़ी: पुलिस स्थापना दिवस समारोह के दौरान नाटिका प्रस्तुत करते बच्चे।

नाटिका से दिया हेलमेट लगाने का संदेश सांस्कृतिक संध्या के दौरान बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने का संदेश दिया। समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, सीएलजी सदस्यों, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार क्रिकेट मैच में विजेता रही टाइगर इलेवन की टीम को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

केकड़ी: समारोह के दौरान टाइगर इलेवन की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते अतिथि।

सेवा के लिए रहना होगा तत्पर जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने कहा कि पुलिस की टैगलाइन “आम जन में विश्वास, अपराधियों में डर” रखकर सदैव नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। जिससे आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधियों में लगाम कसने के लिए लगातार काम कर रही है। राजस्थान पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। पुलिस के सामने कई चुनौतियां आई, लेकिन हर चुनौती पर राजस्थान पुलिस खरी उतरी है।

केकड़ी: सांस्कृतिक संध्या में मौजूद अतिथि, पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान।

ये रहे मौजूद इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, केकड़ी उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी गुरुप्रसाद तंवर, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, तहसीलदार बंटी राजपूत, सीआई कुसुमलता मीणा, टोडारायसिंह थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो, सिटी थानाधिकारी धोलाराम, सदर थानाधिकारी भंवरलाल, भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश, सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी, सराना थानाधिकारी विजय मीणा, मोर थानाधिकारी शंकरराम कड़वा, सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह, बोराड़ा थानाधिकारी धर्मपाल मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद रहे।

केकड़ी: पुलिस जवान को खाना परोसते एसपी विनीत कुमार बंसल।

एसपी ने जवानों को परोसा खाना कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुलिस जवानों को खाना परोसा। बताया जाता है कि पुलिस स्थापना दिवस सहित अन्य आयोजनों पर आयोजित स्नेह भोज को बड़ा खाना बोला जाता है तथा इस दौरान पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी अपने मातहत अधिकारियों व पुलिस जवानों को अपने हाथ से खाना परोसते है।

केकड़ी: सांस्कृतिक संध्या में मौजूद मेहमान।

RELATED ARTICLES