केकड़ी, 27 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुरानी केकड़ी स्थित श्री राधाप्राणनाथ मंदिर में मंगलवार को नंदोत्सव का आयोजन किया गया। शहनाई और नगाड़े की स्वर लहरियों की गूंज के साथ आयोजित नंदोत्सव की शुरुआत सीमा व्यास व सीमा चौधरी ने गणपति वंदना से की। उन्होंने गणराज गजानन्द आओ नी…, शशि विजय ने जशोदा जायो ललना…, अंजू शास्त्री ने सजा दो घर को गुलशन सा…, आशा विजय ने तेरी मंद मंद मुस्कनियां पर में मर जाउं…, सरिता सैनी ने बधाई झूम के गावो… सहित अन्य भजन प्रस्तुत किए। झांकी सजाने में संतोष सिंह व जीतराम जाट ने सहयोग किया। पंडित देवांश व्यास ने आरती की। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
