केकड़ी, 27 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के कुमावतों के नयागांव में मंगलवार को क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने केकड़ी टोडा मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने समझाइश की। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। ग्रामीणों ने बताया की अत्याधिक बारिश से डाई नदी पर बनी पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे ग्रामीणों ओर छोटे छोटे बच्चों को स्कूल सहित अन्य काम काज के लिए अन्यत्र जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी पुलिया के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर बहते पानी से निकल रहे है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सुनवाई नहीं होने से गुस्साए ग्रामीण ग्रामीणों का कहना रहा कि इस संबंध में प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। मंगलवार सुबह आक्रोशित ग्रामीण मुख्य मार्ग पर आ पहुंचे और सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर बघेरा चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। उन्होंने उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। उच्च अधिकारियों द्वारा जल्दी ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।