केकड़ी, 05 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का जन्मदिन शनिवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कांग्रेस नेता सांवरलाल गुर्जर ने बताया की 7 सितंबर को सुबह 11 बजे जयपुर रोड स्थित गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया जाएगा। इसके बाद केक कटिंग होगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
