केकड़ी, 09 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर द्वारा केकड़ी जिले को खत्म करने को लेकर दिए गए बयान के बाद आमजन में असंतोष के स्वर उठने लगे है। जिला बार एसोसिएशन ने राठौर के बयान से असहमति जताते हुए मंगलवार को सम्पूर्ण न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय किया है। जिला बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने बताया कि जब से केकड़ी जिला अस्तित्व में आया है तभी से यहां प्रशासनिक कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है।
केकड़ी जिला सबसे अग्रणी मीणा का कहना रहा कि मदन राठौर ने अपने बयान में कहा है कि केकड़ी जिले में केवल एक विधानसभा क्षेत्र है तथा केकड़ी को तुष्टिकरण की नीति से जिला बनाया गया है। जबकि वास्तविकता यह है कि राजस्थान में जो नए जिले बनाए गए थे, उनमे केकड़ी सबसे अग्रणी है। मदन राठौर के बयान के विरोध में जिला बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा 10 सितम्बर को एक ज्ञापन दिया जाएगा तथा सम्पूर्ण न्यायिक कार्य स्थगित रखा जाएगा।