केकड़ी, 11 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तेजा मेले के अवसर पर नगर परिषद केकड़ी के तत्वावधान में मंगलवार रात्रि को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्य निशा की शुरूआत में नैनीताल की गौरी मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। भीलवाड़ा के हास्य कवि दीपक पारीक ने हास्य, व्यंग्य की चुटकियों से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। गौरी मिश्रा ने गुलाबी नोट से ज्यादा गुलाबी गाल कर दूंगी, तुम्हे अपनी मोहब्बत में मालामाल कर दूंगी… सहित श्रृंगार रस के कई गीत सुना कर युवा वर्ग को आहे भरने के लिए मजबूर कर दिया।
इन्होंने भी खूब लूटी वाहवाही कवि सम्मेलन के दौरान पदमश्री डॉ. सुनील जोगी, गजेन्द्र सोलंकी व सुदीप भोला ने हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार व ओज की कविताएं सुना कर श्रोताओं की भरपूर दाद बटोरी। इस मौके पर कवि महेश गहलोत, महेश डांगरा, देवकरण मेघवंशी एवं मारूति नंदन सहित अन्य कवियों ने भी काव्य पाठ किया। मंच संचालन करते हुए हास्य व्यंग्यकार कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने हास्य के मुक्तक, राजस्थानी गीत, छन्द सहित अन्य रचनाएं सुनाकर वाहवाही लूटी।
दीप प्रज्जवलन से हुई शुरूआत कवि सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया। इस मौके पर पूर्व विधायक गोपाल धोबी, अजमेर उप जिला प्रमुख हगामीलाल चौधरी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, सरवाड़ मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष संजय बेनीवाल सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में बडी संख्या में महिला-पुरूष एवं आसपास के गांवों से आए ग्रामीण मौजूद थे।

खुश है आम जनता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली हो सकी है। अब वहां सीमावर्ती इलाकों में बम व गोलियों की आवाजें सुनाई नहीं देती है। यह सब मोदी के कुशल नेतृत्व से संभव हो सका है। गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शासन में लोगों के चेहरे पर खुशहाली है। जहां इस बार राज आमजन के लिए तत्पर है, वहीं राम भी राजी है। प्रदेश के ज्यादातर बांध पूरी तरह भर चुके है। उन्होंने विकास कार्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि केकड़ी में फोरलेन सहित अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी वही करेंगे तथा लोकार्पण भी वही करेंगे।

अतिथियों का किया स्वागत शुरुआत में नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, आयुक्त बंटी राजपूत, मेला संयोजक कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद लोकेश साहू, मनोज कुमावत, सुरेश चौधरी, सुरेश साहू, प्रीति जैन, कोमल राठी, डिम्पल बेनीवाल, संतोष गोपलान, भाजपा महिला मण्डल अध्यक्ष अनिता राठी, जिला उपाध्यक्ष पूनमकंवर सहित अन्य ने अतिथियों का माल्यार्पण, साफा बंधन एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक विमल दाधीच, राकेश पारीक, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख समेत अनेक जने मौजूद रहे।
भजन संध्या बुधवार को आयुक्त बंटी राजपूत ने बताया कि 11 सितम्बर को सायं 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा एवं प्रकाश दास सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। दिनांक 12 सितम्बर को सायं 7 बजे से बॉलीवुड टीवी स्टार नाइट का आयोजन होगा। जिसमे दिया-बाती की स्टार कलाकार ईमली पूजा सिंह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 13 सितम्बर को दोपहर 2 बजे पगड़ी बंधन एवं मुख्य उत्सव तेजा दरबार तथा पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।