Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसूने मकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, कई जिलों...

सूने मकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, कई जिलों में चोरी व नकबजनी के 10 से अधिक मुकदमों में है वांछित

केकड़ी, 13 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने गत दिनों अजमेर-जयपुर बाईपास पर एक मकान में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि रिद्धि सिद्धि कॉलोनी जयपुर बाईपास रोड निवासी मनीष कुमार कलाल ने 16 जुलाई 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह परिजन के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गया था। इस दौरान चोरों ने उसके घर के ताले तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी।

सीसीटीवी फुटेज से जुटाए सुराग शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों व तकनीकी स्रोत से सुराग जुटाए। इनके आधार पर चोरी के मामले में बीडी फैक्ट्री के पास उनियारा निवासी मोइनुद्द्दीन उर्फ मोनू (26) व जामा मस्जिद मुसाफिर खाना उनियारा निवासी शैरू अली उर्फ अली (35) की पहचान की। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी चोरी के मामले में टोंक जिला कारागृह में बंद हैं। जिन्हें शहर थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया।

दर्ज है कई प्रकरण बताया जाता है कि दोनों आरोपी राज्य के कई जिलों में एक दर्जन से ज्यादा चोरी व नकबजनी के मुकदमों में वांछित हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज हैं। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में गठित टीम में थानाधिकारी धोलाराम, एएसआई राकेश कुमार, हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल शुभकरण, नाथूलाल व बुधराज शामिल है।

RELATED ARTICLES