Friday, July 18, 2025
Homeक्राइम न्यूजप्रियंका की मौत से गुस्साया समाज, मौन जुलूस निकालकर दोषियों को कड़ी...

प्रियंका की मौत से गुस्साया समाज, मौन जुलूस निकालकर दोषियों को कड़ी सजा देने की लगाई गुहार, पुलिस व प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 10 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आदर्श बड़वा राव महासभा प्रबंधन समिति राजस्थान के अध्यक्ष प्रताप सिंह राव कुचामन के नेतृत्व में शुक्रवार को बड़वा राव समाज के सैंकड़ों लोगों ने मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस के बाद समाज के लोगों ने जिला कलक्टर श्वेता चैहान, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल एवं उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी को ज्ञापन सौंपकर प्रियंका कंवर के दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने की मांग की। मृतका प्रियंका के पिता मालपुरा निवासी हरिसिंह ने बताया कि केकड़ी निवासी पवन सिंह एवं ससुराल पक्ष की प्रताड़ना के कारण उनकी पुत्री प्रियंका को अपनी जान गंवानी पड़ी।

आक्रोशित है पूरा समाज प्रियंका की मौत के बाद से पूरा समाज आक्रोशित है। गौरतलब है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान प्रियंका की गत 6 मई को जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। प्रियंका की मौत का पता चलने के बाद से ही पूरा समाज एकजुट है तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी दिलाने की मांग कर रहा है। ज्ञापन में बताया कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। अन्यथा समाज की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मेवाड़, ढूंढाड़, शेखावाटी, अजमेरा एवं मालवा (मध्य प्रदेश) आदि अंचलों से आए समाजबंधु मौजूद रहे।

ये रहे मौजूद इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह जोरावत, रघुवीर सिंह चंदावत, हेमेन्द्र सिंह जोरावत, जितेन्द्र सिंह, मनदीप सिंह, दुर्गेश सिंह खेतावत, ज्वाला सिंह, दुर्गासिंह राव, मनोहर सिंह, भैरू सिंह, पृृथ्वीराज सिंह, राकेश सिंह चंदावत, चन्द्रशेरू, अशोक बड़वा, दिनेश बड़वा, अजीत सिंह, गोविन्द सिंह, नरेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, शिवराज सिंह, राधेश्याम गोपलान, दिलिप सिंह जोरावत सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे। ज्ञापन देने से पहले बैठक आयोजित कर समाज के लोगों ने आगामी रणनीति पर चर्चा की तथा प्रियंका को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़िए…

फांसी के फंदे पर लटकी विवाहिता की उपचार के दौरान मौत, पीहर वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

RELATED ARTICLES