Saturday, March 15, 2025
Homeशासन प्रशासननगर परिषद ने चलाया स्वच्छता अभियान, अजमेर रोड से हटवाए अवैध होर्डिंग...

नगर परिषद ने चलाया स्वच्छता अभियान, अजमेर रोड से हटवाए अवैध होर्डिंग व बैनर

केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद केकड़ी द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत अजमेर रोड पर विद्युत निगम कार्यालय से स्वास्तिक हॉस्पिटल तक की मुख्य सड़क के दोनों तरफ की सफाई की गई एवं अवैध होर्डिंग व बैनर आदि को हटवाया गया। अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए आयुक्त बंटी राजपूत ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने की अपील की।

ये रहे मौजूद इस मौके पर सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ सहायक विमल कुमार दाधीच व शशिकान्त दाधीच, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय शर्मा, कनिष्ठ सहायक किशनलाल गुर्जर, फायरमैन राकेश कुमार पारीक व मईनुद्दीन शेख, एमआईएस इंजीनियर रोहित शर्मा एवं सफाई कर्मचारी आशीष खेराल सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES