Wednesday, April 23, 2025
Homeखेलकूदजिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को किया सम्मानित, खिलाड़ियों...

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को किया सम्मानित, खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास व श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किया प्रेरित

केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित 14 वर्ष आयुवर्ग की 68वीं जिला स्तरीय छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हुई। स्कूल प्रांगण में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता स्कूल के निदेशक अजय जैन ने की। समारोह की शुरुआत में छात्रा सुनिधि जांगिड़ व ग्रुप ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

लक्की बैरवा बेस्ट बॉलर व सिद्धार्थ भाट रहे बेस्ट बेट्समैन अतिथियों ने प्रतियोगिता की विजेता टीम पहल पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय, देवलियाकलां, उपविजेता टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांपानेरी तथा तीसरे स्थान पर रही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, दौलतपुरा की टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। देवलियाकलां स्कूल के खिलाड़ी लक्की बैरवा को सर्वश्रेष्ठ बॉलर और दौलतपुरा स्कूल के खिलाड़ी सिद्धार्थ भाट को सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया।

विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार इस अवसर पर मुख्य अतिथि विष्णु शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास कर बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। स्कूल के निदेशक अजय जैन ने प्रतियोगिता के सफल संचालन पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य एस एन खण्डेलवाल, उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा, शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण गुर्जर व प्रतियोगिता के तकनीकी सलाहकार कृष्ण गोपाल मीणा सहित कई शिक्षकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीनारायण शर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES