केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): 68वीं जिला स्तरीय राइफल प्रतियोगिता 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर त्रिवेणी एकेडमी, गुलगांव के छात्र अभिषेक गुर्जर व लक्षित गुर्जर का 10 मीटर एयर राइफल में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। अब यह दोनों खिलाड़ी उम्मेद इंटरनेशनल स्कूल आबू सिरोही में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार वर्मा ने बताया कि इसी प्रकार कृष्णा सेन व कोमल रेगर का 20 मीटर व 30 मीटर इंडियन राउंड में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। संस्थान सचिव प्रतिभा दुबे, डॉ. अविनाश दुबे व टीम प्रभारी मनोज कुमार झारोटिया ने चयनित चारों खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

उद्धव ने जीता गोल्ड इसी प्रकार राजकीय महात्मा गांधी पायलेट विद्यालय में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में उद्धव सनाढ्य ने 14 वर्ष आयु वर्ग में इनलाइन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के 1 लेप, 1000 मीटर, 2000 मीटर में जिला स्तर पर सर्वश्रेठ प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल हासिल किया है। शाररिक शिक्षक अरविन्द चौहान ने बताया कि उद्धव 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक सवाई माधोपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।