Tuesday, April 22, 2025
Homeसामाजिकरैली निकालकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महिला जन अधिकार समिति केकड़ी के तत्वाधान में सोमवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली केकड़ी ऑफिस से शुरु हुई जो जूनिया गेट, सदर बाजार, अजमेरी गेट, तीन बत्ती चौराहा, चौपाटी होते हुए नगर परिषद पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान गांधी जी के संदेश को आगे बढ़ाते हुए गली मोहल्ले में सफाई रखने, बाजार में कूड़ा करकट ना फैलाने एवं कूड़ा डस्टबिन में ही डालने के लिए प्रेरित किया। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने जागरूकता नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा केंद्र के बच्चे एवं संस्था के कार्यकर्ता रामपाल, घीसालाल, शंभू, मेहराज, सुनीता, मनीषा, गीता, ममता, ज्योत्सना, किशन, आरती आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES