केकड़ी, 12 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र के कणौंज गांव में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने दो मंदिरों और एक घर के बाहर से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिरों से करीब 50 हजार रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए। सिटी थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो मंदिर में हुई चोरी जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने गोपाल महाराज मंदिर और सीताराम महाराज मंदिर को निशाना बनाया। गोपाल महाराज मंदिर से चोर चांदी का मुकुट, चांदी की बांसुरी, सोने के नेत्र सहित अन्य कीमती आभूषण चोरी कर ले गए। वहीं, सीताराम महाराज मंदिर से चांदी का मुकुट और चांदी का फूल भी चोरी कर लिया गया। इसके अलावा चोर एक घर के बाहर से खड़ी बाइक भी चुरा ले गए।
ग्रामीणों की भीड़ हुई जमा चोरी की घटना का पता सुबह तब चला जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मंदिर में जमा हो गई। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।